Mar 15, 2024, 12:03 PM IST

इन 9 बॉलीवुड एक्टर्स ने बीच में छोड़ी पढ़ाई, दो सुपरस्टार्स ने कभी नहीं देखा स्कूल का मुंह

Utkarsha Srivastava

कंगना रनौत 12वीं पास नहीं कर पाई थीं और परीक्षा में फेल हो गई थीं. इसके बाद वो घर छोड़कर दिल्ली आ गई थीं, जहां उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू किया और आखिरकार मुंबई आकर फिल्मों में काम किया.

काजोल ने 16 साल की उम्र से बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से वो भी अपनी स्कूलिंग पूरी कनहीं कर पाईं.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी बेहद कम उम्र में काम करने लगी थीं. इसकी वजह से उन्होंने छठवीं क्लास से ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी यही हाल है. वो 10th क्लास में 71 परसेंट मार्क्स लाई थीं लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने 12वीं का एग्जाम ही नहीं दिया.

रणबीर कपूर ने भी 10वीं तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद वो एक्टिंग में करियर बनाने जुट गए थे.

अर्जुन कपूर ने आर्य विद्या मंदिर से 10वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने स्कूलिंग से तौबा कर ली.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 10वीं तक पढ़ाई की है लेकिन उन्होंने बताया था कि वो कई बार फेल होने के बाद पास हुए थे.

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस सारिका 5 साल की उम्र में काम करने लगी थीं और कभी स्कूल नहीं जा पाईं.

कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गईं. उनके पेरेंट्स जब अलग हुए तो कटरीना की उम्र काफी कम थीं. उनकी मां ने उन्हें अकेले पाला है. कटरीना की स्कूलिंग घर पर ही हुई है.