GHKKPM: सवि और ईशान ने कर ली शादी? अचानक वायरल हुई ये Photos देख चौंके फैंस
Utkarsha Srivastava
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. वहीं, अब सवि और ईशान की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इन फोटोज के सामने आने के बाद सवि और ईशान की शादी की खबरें फैल रही हैं. कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शो पर दोनों की शादी होने वाली है.
इन फोटोज में दोनों लाल रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं और एक- दूसरे की आखों में देखते हुए फोटोज खिंचवा रहे हैं.
दरअसल, सवि एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने ईशान यानी एक्टर शक्ति अरोड़ा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक- दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट करवाया है.
बता दें कि सवि और ईशान शो पर एक- दूसरे के करीब आने लगे हैं. ईशान पहले सवि के लिए मुसीबतें खड़ी करता थे लेकिन अब उसका साथ देता है.
शो के आने वाले एपिसोड में कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो पर दर्दनाक हादसा होगा जिसमें हरिणी अपना बच्चा खो देगी.
इसके अलावा इवेंट के दौरान सवि और बाजीराव की करीबियां देखकर ईशान को जलन होगी. दोनों डांस परफॉर्मेंस दे रहे होंगे और इस बीच ईशान का चेहरा देखने लायक होगा.