असलियत में कौन हैं Heeramandi के विलेन 'कार्टराइट'? जिन्हें नफरत से नहीं पड़ता फर्क
Utkarsha Srivastava
संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक्ट्रेसेस के साथ-साथ विलेन भी काफी सोच समझ कर कास्ट किए हैं. इस सीरीज में विलेन 'कार्टराइट' का किरदार एक्टर जेसन शाह ने निभाया है.
'हीरामंडी' में क्रूर अंग्रेज का रोल जेसन ने इतने बेहतरीन तरीके से किया है कि उन्हें रियल लाइफ में भी लोगों की नफरत झेलनी पड़ रही है. हालांकि, जेसन इसे अपने लिए कॉम्प्लिमेंट ही मान रहे हैं.
जेसन गुजराती-ब्रिटिश हैं और वो एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी मां ब्रिटिश और पिता गुजराती हैं.
जेसन को भले ही पॉप्युलैरिटी 'हीरामंडी' से मिली हो लेकिन इससे पहले भी वो कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
फिल्मों की बात करें तो जेसन ने बॉलीवुड फिल्में 'फितूर', 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की हैं और उनकी साउथ फिल्मों की लिस्ट में 'अगस्त 16, 1947', 'कॉन्जरिंग कन्नप्पन', 'मिशन: चैप्टर 1' और 'सालार' हैं.
जेसन रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में भी नजर आ चुके हैं. उनके टीवी शोज की लिस्ट में 'चंद्रशेखर', 'झांसी की रानी', 'बैरिस्टर बाबू' और 'स्वराज' जैसी सीरीज शामिल हैं.
जेसन शाह ने 'हीरामंडी' के अलावा 'देव डीडी', 'स्टेट ऑफ सेज' और 'देव डीडी 2' जैसी वेब सीरीज भी की हैं.
जेसन शाह ने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में विलेन का रोल किया है और अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उन्हें विलेन के रोल में टाइपकास्ट किए जाने से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि उन्हें इस तरह के रोल ही ज्यादा पसंद हैं.