Nov 11, 2024, 10:36 PM IST

आलिया भट्ट को गूगल ब्रिटिश एक्ट्रेस क्यों बताता है?

Meena Prajapati

हम सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट एक सुपरस्टार हैं, पर उनकी नागरिकता को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं. 

आप गूगल पर आलिया भट्ट टाइप करेंगे तो ब्रिटिश अभिनेत्री लिखा हुआ आएगा. 

अब किसी के भी दिमाग में ये सवाल आएगा कि एक्ट्रेस काम तो इंडिया में करती हैं तो फिर ब्रिटिश अभिनेत्री कैसे हो गईं?

तो इसका जवाब अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू में दिया था. 

आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन रिलीज हुई थी तब 2023 में गैल गैडोट ने उनसे ब्रिटिश नागरिकता के बारे में पूछा था. 

आलिया ने तब बताया था कि उनकी मां सोनी राज़दान का जन्म बर्मिंघम में हुआ था, लेकिन उनका जन्म भारत में हुआ है.  

अभिनेत्री ने बातचीत में यह भी बताया था कि उनकी नानी इंग्लैंड में ही रहती हैं और उसी एक्सेंट में इंग्लिश बोल लेती हैं. 

हालांकि, इस बारे में आलिया की मां सोनी राजदान भी कह चुकी हैं कि उनका जन्म बेशक यूके में हुआ पर जब वे 3 महीने की थीं तब मुंबई आ गई थीं.

आलिया के नाना कश्मीरी पंडित थे और नानी इंग्लैंड निवासी हैं. इस हिसाब से आलिया का परिवार एक मल्टीकल्चर बैकग्राउंड को दर्शाता है.