Sep 30, 2023, 04:58 PM IST
दो बीवियों वाले Armaan Malik के चार बच्चों की है तीसरी मां
DNA WEB DESK
अरमान मलिक अपनी दो बीवीयों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वो व्लॉग के जरिए अपना पूरा लाइफस्टाइल लोगों के साथ शेयर करते हैं.
इसी साल अरमान मलिक के तीन बच्चे हुए हैं. पहली पत्नी पायल के जुड़वा बच्चे और दूसरी पत्नी का एक लड़का हुआ है.
अपने हाल ही के व्लॉग में पायल और कृतिका ने खुद अपने बच्चों की तीसरी मां से फैंस को मिलाया है.
पायल ने कहा वो उनके बच्चों को हमसे ज्यादा प्यार करती हैं और संभालती हैं. दरअसल ये कोई और नहीं उनके बच्चों की नैनी हैं.
इससे पहले कई बार अपनी तीसरी शादी को लेकर ट्रोल होते रहे हैं. वो अपनी पत्नियों के साथ तीसरी शादी वाला प्रैंक भी कर चुके हैं.
यूट्यूबर अरमान मलिक काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस हैं. वो अपनी दोनों शादियों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं.
अरमान मलिक के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और कृतिका का एक बच्चा है.
Next:
Armaan Malik की दूसरी बीवी Kritika के साथ हुआ कांड, रोते हुए सुनाया दुख
Click To More..