May 18, 2023, 02:56 PM IST

ये 7 लक्षण बताते हैं नसों पर बढ़ रहा है हाई ब्लड शुगर का प्रेशर, डायबिटिक न्यूरोपैथी का होता है खतरा

Ritu Singh

डायबिटिक न्यूरोपैथी वो स्थिति होती है जब नसों पर हाई ब्लड शुगर से दबाव पड़ने लगता है, इससे नसे फटने का डर रहता है.

मायो क्लिनिक के मुताबिक डायबेटिक न्यूरोपैथी में नसें डैमेज होने सबसे पहले हाथ और पैर की नसों में दिखने लगता है. इसमें पैरों के अंगूठे और उंगलियों में सेंसेशन या झुनझुनी होने होने लगती है

•नितंब  या कूल्हे में तेज दर्द-जांध की मांसपेशियों में कमजोरी और सिकुड़न और  बैठने में कठिनाई

मांसपेशियों में कमजोरी या स्किन टच करने पर बहुत अधिक सेंसेटिव होना

गंभीर पैर की समस्याएं, जैसे अल्सर, संक्रमण, और हड्डी ओर संयुक्त क्षति. 

किसी-किसी को देखने में एक ही चीज दो दिखती हैं.