Nov 7, 2024, 01:19 PM IST

फेफड़ों को मजबूत बनाती हैं ये आदतें

Abhay Sharma

इन दिनों देश के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है, बढ़ता वायु प्रदूषण हमारे शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है..

जिसमें हमारे फेफड़े भी शामिल हैं. ऐसे में फेफड़ों को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है, इसके लिए ये आदतें अपनाई जा सकती हैं...

रोजाना पैदल चलने की आदत के अलावा तैरना, साइकिल चलाना, जॉगिंग, और पुशअप जैसी गतिविधियां फेफड़ों को मजबूत बनाती हैं.

अगर आप अपने फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो सबसे पहले धूम्रपान करने की आदत को सुधार लें.

संतुलित आहार में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, और खनिज से भरपूर खाद्य का सेवन करना फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. 

इसके अलावा फेफड़ों को स्वस्थ मजबूत बनाए रखने के लिए रोजाना श्वास संबंधी व्यायाम करने की आदत डालें, इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

वायु प्रदूषण और घर के अंदर एलर्जी से श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए अच्छी वायु गुणवत्ता की आदतें अपनाएं और  धूल, धुंआ आदि से बचें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.