Dec 31, 2023, 02:38 PM IST

बहुत ज्यादा सोचने से बढ़ता है इन गंभीर बीमारियों का खतरा 

Abhay Sharma

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई स्ट्रेस में जी रहा है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है जरूरत से ज्यादा सोचना. 

लेकिन, आपको बता दें कि जरूरत से ज्यादा सोचना  या ओवरथिंकिंग करना आपको गंभीर बीमारियों की ओर धकेल सकता है. आइए जानते हैं इससे आप किन गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

बहुत ज्यादा सोचने या ओवरथिंकिंग करने से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है और कई बार इससे हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

 ऐसे व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं और उन्हें सोरायसिस या फिर एग्जिमा भी हो सकता है. 

इससे इम्यून सिस्टम पर असर पड़ता है और कई बार उनकी कार्यशैली पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में वह अंदर से कमजोर रहने लगते हैं. 

इतना ही नहीं ज्यादा सोचने से आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर हो सकता है और आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है.

इसकी वजह से इंसान का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और अगर किसी को पहले से ही हाई बीपी है तो उसे भूलकर भी किसी बात को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.