Nov 19, 2024, 01:35 PM IST

पूरी दुनिया में इस Blood Group के हैं 50 से भी कम लोग

Abhay Sharma

आमतौर पर लोगों का ब्लड ग्रुप A, B, AB और O होता है, जो पॉजिटिव और नेगेटिव में बांटा गया है. हालांकि दुनिया में कुछ लोगों का ब्लड ग्रूप काफी यूनिक है. 

आज हम आपको एक ऐसे ही ब्लड ग्रूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी दुनिया में 50 लोगों से भी कम लोगों का ब्लड ग्रूप है. आइए जानें इसके बारे में... 

ब्लड ग्रुप का नाम Rh-Null है, इसे गोल्डन ब्लड कहा जाता है, क्योंकि यह बहुत ही दुर्लभ है. इन्हें Rh-null ब्लड ग्रुप वाले लोगों से ही खून मिल सकता है.

बता दें कि गोल्डन ब्लड ग्रुप या आरएच नल ब्लड ग्रुप  में रेड ब्लड सेल (आरबीसी) पर कोई आरएच एंटीजन (प्रोटीन) नहीं होता है. 

इसके अलावा गोल्डन ब्लड को पहली बार आदिवासी आस्ट्रेलियाई लोगों में देखा गया था, दुर्लभ होने के नाते इसे दान करना और प्राप्त करना मुश्किल है. 

रिपोर्ट के मानें तो दुनियाभर में इस ब्लड ग्रुप के केवल नौ सक्रिय दाता हैं, इसलिए इसे दुनिया का सबसे कीमती ब्लड ग्रुप माना जाता है.   

ऐसे लोगों को हेमोलिटिक एनीमिया, हीमोग्लोबिन का लेवल कम होना और  शरीर में पीलापन और थकान होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.