Nov 4, 2024, 03:55 PM IST

कपल शादी से पहले जरूर करा लें ये 10 टेस्ट

Abhay Sharma

हेल्थ एक्सपर्ट्स शादी से पहले हर जोड़े को ये 10 टेस्ट कराने की सलाह देते हैं, इससे कपल्स को शादी के बाद कई गंभीर समस्याओं का खतरा कम होता है.

प्रीमैरिटल टेस्ट्स करवाने से आपको अपने संभावित पार्टनर के हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी, खुशहाल शादी-शुदा जीवन के लिए ये टेस्ट जरूरी हैं.   

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलाओं में आरएच-निगेटिव का पता लगाने के लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट और एचआईवी के लिए HIV टेस्ट जरूर कराना चाहिए.. 

इसके अलावा हैपेटाइटिस बी और सी टेस्ट, STI टेस्ट, कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट, थैलेसीमिया टेस्ट, जीनोटाइप टेस्ट, फर्टिलिटी टेस्ट भी करा लेना चाहिए. 

वहीं पेल्विक अल्ट्रासाउंड टेस्ट और सीरम ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेस (SGPT) टेस्ट कराना भी जरूरी है, ये 10 टेस्ट आपको पहले ही करा लेना चाहिए.   

इससे आप शादी से पहले एक-दूसरे के हेल्थ कंडीशन के बारे में जान पाएंगे और भविष्य में हेल्थ से जुड़ी चुनौतियों का एक साथ मिलकर सामना कर पाएंगे. 

इससे न केवल आप बल्कि आपके बच्चे कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं की चपेट में आने से बचे रहेंगे... 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.