Jan 29, 2024, 05:35 PM IST

ये लक्षण बताते हैं आपके बच्चे को हो गई है फूड से एलर्जी

Abhay Sharma

आमतौर पर 6 महीने तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाया जाता है, ताकि बच्चा हेल्दी और तंदरुस्त रहे. दरअसल मां का दूध बच्चे की इम्यूनटी बढ़ाने का भी काम करता है और इससे बच्चे कई गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं. 

लेकिन, जैसे ही बच्चा बड़ा होता है और सॉलिड फूड पर आता है, वैसे ही बच्चों को खाने-पीने की कुछ चीजों से एलर्जी हो जाती है. हालांकि, कई बार माता पिता इसके लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं.  

ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों में एलर्जी होने के संकेत देते हैं. बता दें कि अधिकांश बच्चों में 6 से 12 महीने की उम्र तक एलर्जी का खतरा अधिक रहता है. वहीं, कई बार ये समस्या 3 साल तक की उम्र तक चलती रहती है.

इसके अलावा ज्यादातर बच्चों को फूड एलर्जी मूंगफली, मछली, अंडा, गेहूं, बदाम, काजू, सोया दूध, सोयाबीन, तिल जैसी चीजों से हो सकती है. इसकी वजह से बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो सकता है.

1-बच्चों को उल्टी-दस्त होना, 2- पेट में ऐंठन-दर्द होना, 3- स्किन में किसी तरह के दाने और एलर्जी दिखना, 4-सांस लेने में तकलीफ, 5- पेट में ज्यादा गैस होना, 6- मुंह में सूजन आना, 7- मुंह में खुजली और आसपास रैशेज,  8- बच्चे का लगातार छींकना,  9- होंठों के पास सूजन आना

बच्चों में फूड एलर्जी के लक्षण

ऐसे में जब भी बच्चों में आपको ये लक्षण दिखें तो सावधान हो जाएं. ऐसी स्थिति में बच्चे को ज्यादा से ज्यादा ब्रेस्ट फीड कराएं, इससे बच्चा तेजी से रिकवर करेगा.

इसके अलावा अगर बच्चे को किसी चीज से फूड एलर्जी हुई है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और पता करें बच्चे को कौन से चीज से एलर्जी है. साथ ही डॉक्टर की सलाह पर बच्चे की डाइट से उस चीज को हटा दें जिससे बच्चे को एलर्जी हो.