Jan 29, 2024, 01:15 PM IST

पीएम मोदी ने बच्चों को दिया बोर्ड एग्जाम की टेंशन दूर करने का गुरु मंत्र

Abhay Sharma

बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में आज यानी 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्री नें परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंस्ट के अलावा  टीचर्स और पेरेंट्स को कुछ खास टिप्स दिए हैं. 

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी आज परीक्षा में शामिल होने वाले बच्‍चों के बीच परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन और परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए कई टिप्स दिए. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने टीचर्स और पेरेंट्स को भी खास सलाह दी. आइए जानते हैं इसके बारे में..

परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा में सबसे बड़ा चैलेंज होता है लिखना, इसलिए प्रैक्टिस में खास ध्यान दें. उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा आप लिखेंगे उतनी ज्यादा शार्पनेस आएगी. इसके अलावा अगल-बगल में कौन क्या कर रहा है वो सब छोड़कर खुद पर भरोसा रखें.

 पीएम मोदी ने बच्चों कहा कि परीक्षा के दौरान अपना ध्यान केंद्रित करें और परीक्षा की तैयारी पहले से करें और बेकार की चीजों में अपनी एनर्जी न खपाएं. उन्होंने आगे कहा कि दोस्तों से स्पर्धा और ईर्ष्या के भाव में न डूबें,  दोस्तों से सीखें और दोस्तों से स्पर्धा न करें. 

इसके अलावा पीएम मोदी ने बच्चों के अभिभावकों को भी खास हिदायत दी है, उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के बीच तुलना करने से बचें. क्योंकि ऐसे करना से वह जहरीले वृक्ष के समान हो जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एग्जाम प्रेशर पर परिवार का रोल अहम होता है. 

पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में हेल्दी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. लेकिन कई बार मां-बाप द्वारा दो भाई-बहन के बीच विक्रत प्रतिस्पर्धा का भाव बो दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि मां-बाप अपने ही संतानों में ऐसी तुलना मत कीजिए.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि संगीत के टीचर पूरे स्कूल का तनाव दूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर टिचर को स्टूडेंट्स के साथ नाता बढ़ाते रहना चाहिए. इससे परीक्षा के दिनों में तनाव की नौबत नहीं आएगी.