Oct 20, 2023, 11:44 AM IST

तुलसी से मिलते हैं 10 बड़े फायदे

Aman Maheshwari

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. यह पवित्र होने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत ही लाभकारी है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

स्किन से जुड़ी समस्याओं में तुलसी कारगर होती है. तुलसी के पत्ते खाने से ब्लड साफ होता है. इतना ही नहीं तुलसी के पत्तों का फेस पैक लगाने से भी चेहरे की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं.

सर्दी खांसी में आराम के लिए मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए. तुलसी के पत्तों का काढ़ा पानी से बुखार में भी आराम मिलता है.

सांसों की स्मेल के लिए भी तुलसी पत्ते कारगर हैं. इन्हें चबाने से सांसों की दुर्गंध को दूर कर सकते हैं.

तुलसी के पौधे में इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं. इसकी पत्तियों का रस पीने से इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होता है.

जिन लोगों को एसिडिटी की ज्यादा समस्या होती है उन्हें तुलसी के पत्तों का रस फायदा करता है. यह एसिडिटी की समस्या को दूर करता है.

तुलसी के एंटी-बैक्टीरियल गुण चोट के घाव को सही करने में मदद करते हैं. चोट लग जाने पर तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ घाव पर लगाने से चोट जल्दी ठीक होती है.

यौन से संबंधित कमजोरी को दूर करने के लिए भी तुलसी के पत्ते लाभकारी होते हैं. पुरूषों में नंपुसकता और यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए तुलसी के बीजों का सेवन करना चाहिए.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, वजन कम करने और दस्त में भी तुलसी लाभकारी है. इन सभी समस्याओं से बचने के लिए तुलसी का इस्तेमाल करना चाहिए.