Dec 24, 2023, 10:56 AM IST

भुना छुहारा खाने से भाग जाएगी सर्दी, मिलेंगे ये 5 फायदे

Nitin Sharma

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी जुकाम से लेकर नमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बच्चे और बुजुर्गों का इस मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है.

ऐसे में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर लें. इसके लिए भुना हुआ छुहारा बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 

गर्म तासीर वाला छुहारा बॉडी में जान भरने के साथ ही इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसे भूनकर खाने पर सर्दी दूर रहती है.

सर्दियों में छुहारे को आग में भूनकर खाने से इसमें मौजूद विटामिंस बॉडी के अंदर तक पहुंचते हैं. छुहारे में विटामिन ए, बी1, बी2, सी, निकोटिनिक एसिड और राइबोफ्लेविन भरपूर मात्रा में मिलते हैं. यह स्वास्थ्य को सेहतमंद बनाएं रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. यह शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखते हैं. खून की कमी को पूरा करते हैं.

छुहारा पकाकर खाने से शरीर में बनने वाले इंटरल्यूकिन और साइटोकिंस बाहर हो जाते हैं. यह शरीर सूजन बढ़ाने से लेकर दिमाग के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं. ये तंत्रिका तंत्र को डैमेज करते हैं और शरीर की सभी गतिविधियों को तेज करने में मदद मिलती है.

सर्दियों में छुहारा पकाकर खाने से ठंड दूर रहती है. यह कफ को जमने नहीं देता. कफ को छाती से बाहर निकालने के साथ ही कंजेशन को कम करता है. यह फेफड़ों को आराम देता है. इसके साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी फ्लू और पेट व सिर के दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

छुहारे का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए रामबाण साबित होता है. हर दिन भुना छुहारा खाने से ब्लड प्रेशर के साथ ही ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है. इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट डायबिटीज को कंट्रोल में रखते हैं.

छुहारे में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों की पावर को बढ़ाते हैं. यह हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही बोन पावर के लिए फायदेमंद होते हैं. इनका नियमित सेवन हड्डियों के रोगों के खतरे को कम करता है.