Aug 16, 2023, 12:45 PM IST

सेहत से भरी ये 5 चीजें हो सकती हैं जहरीली

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि बादाम से लेकर चावल या शहद को गलत तरीके से खाना जानलेवा हो सकता है. तो चलिए बताएं कब इन चीजों को नहीं खाना चाहिए.

बादाम- अगर बादाम कड़वा हो तो उसे भूलकर भी न खाएं.

आलू-अगर आलू हरे रंग का नजर आ रहा तो फेंक दें ये कैंसर का कारण हो सकता है.

अगर लौकी कड़वी हो तो उसे तुरंत फेंक दें. ये जहरीली हो सकती है.

शहद- कभी भी शहद को गर्म न करें, 140 डिग्री के तापमान पर रखा गया शहद जहरीला हो जाता है.

चावल- पके हुए चावल को कभी बाहर न रखें, इसे फ्रिज में रखकर एक दिन से ज्यादा न रखें.