Feb 20, 2024, 04:04 PM IST

Cholesterol बढ़ने पर चेहरे पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण

Abhay Sharma

खराब जीवनशैली और गड़बड़ खानपान के कारण आजकल लोगों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या आम हो गई है.

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर काबू पाना बहुत ही जरूरी है. 

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, इनमें से कुछ लक्षण चेहरे पर भी दिखते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

स्किन का रंग में बदलाव हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में चेहरे का रंग हल्का काला होने लगता है और आंख के आसपास छोटे-छोटे दानें भी दिखते हैं. 

सिरोसिस की समस्या कई कारणों से हो सकती है, इनमें से एक हाई कोलेस्ट्रॉल भी है. इससे शरीर में ड्राईनेस और खुजली होने पर ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है.  

इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर जलन और खुजली की समस्या हो सकती है. अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं.  

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर चेहरे पर घमौरियों की समस्या हो सकती है. ऐसे में इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज करने की भूल न करें. 

इसके अलावा हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से चेहरे पर आंख और नाक के आसपास लाल रंग के छोटे-छोटे दानें भी निकलने लगते हैं.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.