Dec 9, 2023, 09:39 AM IST

सुबह की ये 5 आदतें हार्ट को रखेंगी हेल्दी

Ritu Singh

ठंड के मौसम में कई कारणों से अचानक दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ जाते हैं. सर्दियों में, शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए हमारे दिल को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है और इसका असर पड़ सकता है.

ठंड में तंत्रिका तंत्र को भी सक्रिय करता है और कैटेकोलामाइन का स्राव बढ़ जाता है जिसके परिणामस्वरूप रक्त वाहिका में संकुचित हो जाती है. इससे हृदय गति, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है.  इससे बचने के लिए सुबह कुछ अच्छी आदतों को जरूर शुमार कर लें. 

हाइड्रेटेड रहें: सर्दियों की ठंड हमें यह सोचने में धोखा दे सकती है कि हमें गर्म मौसम में उतनी पानी की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इस छलावे में न आएं और पानी पीते रहें ये आपके हार्ट को के प्रेशर को कम करता है.सुबह उठकर गुनगुना पानी पीने की आदत डाल लें. ये शरीर से लेकर खून तक में जमी चर्बी को गलाएगा.

वार्म-अप करें: ठंड के मौसम में घर के अंदर ही या बिस्तर पर ही कुछ वार्म अप एक्सरसाइज करें.स्ट्रेचिंग करें या हल्की कार्डियो एक्टिविटी जैसे योग और प्राणायाम करें. 

हेल्दी ब्रेकफास्ट: नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है, और सर्दियों के दौरान, यह आपके शरीर को दिल के लिए स्वस्थ पोषक तत्व प्रदान करने का एक अवसर है. संतुलित नाश्ता चुनें जिसमें फल, साबुत अनाज और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल हों. दलिया के ऊपर जामुन डालें और अलसी या चिया बीज छिड़कें.

विटामिन डी लें- सुबह की धूप लेने की आदत डाल लें. विटामिन डी आपके हार्ट के लिए बहुत जरूरी है.

स्ट्रेस मैनेजमेंटः सर्दियों में उदासी और तनाव का बढ़ा हुआ स्तर हृदय पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. सुबह की दिनचर्या में ध्यान और गहरी सांस लेने वाले व्यायाम करें ये तनाव कम हो कर, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर रक्तचाप में सुधार करेंगी.