Dec 20, 2023, 08:18 AM IST

ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत हैं ये 5 अजीबोगरीब लक्षण

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि ब्लड शुगर बढ़ने का लक्षण केवल प्यास लगना, बहुत ज्यादा पेशाब आना या थकान है तो बता दें कि अब इसके संकेत बदल चुके हैं.

कुछ लोगों में डायबिटीज के आम संकेत नजर ही नहीं आते और ऐसे संकेत दिखते हैं जो अमूमन शुगर बढ़ने का संकेत तो बिलकुल नहीं देते हैं.

तो चलिए आपको उन 5 संकेतों के बारे में बताएं जो ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ने पर नजर आते हैं.

इसमें पहला संकेत है आपके मुंह से पके हुए फलों की स्मेल आना.

आपके कंधे में अगर तेज दर्द रहने लगा हो या कंधे जाम से हो रहे तो ये भी शुगर बढ़ने का ही संकेत है.

अगर आपको बिना बात ही बहुत गुस्सा आने लगा हो या चिड़चिड़े से हो गए हैं तो शुगर टेस्ट करा लें.

अगर आपको बहुत नींद आ रही या थकान और कमजोरी महसूस हो रही तो ये भी शुगर के बढ़ने का ही संकेत है.

अचानक से आपके दिल की धड़कन बढ़ जाए या घबराहट होने लगे.