Feb 24, 2024, 07:54 AM IST

नाखूनों में दिखने वाले ये 5 लक्षण लिवर की खराबी का हैं संकेत

Ritu Singh

लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर करके बाहर निकालने का काम करता है.

इसके अलावा लिवर से निकलने वाला पित्त  प्रोटीन को पचाने, अच्छे कोलेस्ट्रॉल बनाने और रेड ब्लड सेल्स को भी बनाता है.

लेकिन खराब जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण लिवर को बहुत नुकसान पहुंचता है.

कई बार हमें पता ही नहीं होता कि हमारा लिवर खराब हो रहा है. आज आपको लिवर खराबी के नाखून पर दिखने वाले संकेत बताएंगे.

नाखून अगर पीले हो रहे या नाखून नाखून के नीचे चंद्रमा जैसी आकृति नहीं दिख रही तो ये लिवर खराब होने का संकेत है.

नाखूनों की नोक के पास सफेद,लाल या भूरे रंग की मोटी रेखा दिखाई देती है, तो यह लिवर की विफलता का संकेत हो सकता है.

नाखून का अगला भाग ऊपर या नीचे झुका हुआ दिखाई देता है, तो यह लिवर की समस्या का संकेत देता है.

नाखून बहुत कमजोर हो गए हैं और अपने आप टूट रहे तो ये भी लिवर की कमजोरी का संकेत है.

यदि आपको अपने नाखूनों पर पीली धारियां दिखाई देती हैं, तो यह लिवर खराब होने का संकेत देता है.

अगर आपको इनमें से कोई भी एक या दो लक्षण दिख रहे तो लिवर टेस्ट कराएं और डॉक्टर से मिलें.