Sep 20, 2023, 05:43 PM IST
थायराइड हॉर्मोन के गड़बड़ाने की वजह से होता है.इसके चलते किसी का वजन तेजी से बढ़ने लगता है.किसी का कुछ ही दिनों तेजी से वजन कम हो जाता है.
थायराइड की समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए इसे ग्रस्त महिला या पुरुषों को सुबह उठते ही गोली खानी पड़ती हैं. इन्हीं से थायराइड को कंट्रोल करना पड़ता है.
अगर आप गोली खाकर थक गए हैं तो थायराइड से बचने के इन सुपरफूड्स को डाइड में शामिल कर सकते हैं. ये थायाराइड को नॉर्मल करने में मदद कर सकते हैं.
आंवले में संतरे से आठ गुना और अनार से करीब 17 गुना ज्यादा विटामिन सी होता है. यह खट्टा फल बालों से लेकर स्किन और हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद पोषक बालों को सफेद होने से रोकने के साथ ही ब्लड फ्लो को बढ़ाते हैं. यह खून को फिल्टकर कर हॉर्मोस को ठीक बनाएं रखते हैं.
थायराइड के मरीजों के लिए नारियल सबसे बेहतर होता है. यह मोटबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ ही शरीर को ठंडा रखता है. कच्चा नारियल या फिर नारियल का तेल दोनों ही फायदेमंद होते हैं. थायराइड से बचने और इसके मरीजों को डाइट में नारियल जरूर शामिल करना चाहिए.
कद्दू के बीज दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर हैं. इनमें मैग्नीशियम से लेकर जिंक, विटामिन और मिनरल्स पाएं जाते हैं. ये थायराइड हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करते हैं. इसे बढ़ावा देते हैं.