Jun 24, 2023, 03:36 PM IST

शरीर में ये 6 लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट, हाई यूरिक एसिड का हैं संकेत

Nitin Sharma

यूरिक एसिड का हाई लेवल आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है. यह बीमारी चलना फिरना तक मुश्किल कर देती है.

यूरिक एसिड का हाई लेवल सबसे पहले जोड़ों को प्रभावित करता है. क्रिस्टल रूपी यूरिक एसिड जोड़ों को अंदर से प्रभावित करते हैं. ये अंदर ही अंदर जोड़ों के आसपास जमा हो जाते हैं. इसकी वजह से जोड़ों में हल्का या तेज दर्द के साथ ही गर्माहट रहती है. इसे स्थिति को टेंडरनेस कहा जाता है

जोड़ों में मौजूद क्रिस्टल्स नुकीले होते हैं. ये अंदर ही अंदर स्किन को डैमेज करने लगते हैं. इसे जोड़ों में दर्द और सूजन बढ़ जाती हे. जोड़ों पर लालिमा दिखने लगती है. यह यूरिक एसिड के हाई होने का ही एक संकेत है. 

चलते या भागते समय पैरों के अंगूठों में दर्द होना भी यूरिक एसिड लेवल बढ़ने का संकेत देते हैं. यह गाउट की समस्या की ओर भी इशारा करती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए डाॅक्टर से परामर्श लें. यूरिक एसिड का टेस्ट जरूर करा लें.

शरीर के किसी भी जोड़ में दर्द, सूजन या लालिमा यूरिक एसिड के हाई लेवल का संकेत देता है. यह खासकर आपकी उंगली, कोहनी, कलाई या पैरों में दिखाई दे सकते है

अगर आपके जोड़ों के ऊपर की स्किन लाल हो गई है. उसमें दर्द महसूस होता है तो तुरंत डाॅक्टर से परामर्श लें. इसमें कई बार नील जैसा भी रंग पड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड का टेस्ट जरूर करा लें.

 किडनी में पथरी होना भी हाई यूरिक एसिड का ही संकेत है. इसकी वजह से प्यूरीन में पथरियां हो जाती है, जो किडनी के काम को प्रभावित करती हैं