Nov 11, 2023, 03:10 PM IST

ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी का है ये 10 संकेत

Ritu Singh

शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने की क्षमता को प्रभावित करती है, तो आपके हीमोग्लोबिन का स्तर गिर सकता है.

जब आपका हीमोग्लोबिन स्तर कम होता है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, जिससे कई दिक्कतें शरीर में होने लगती हैं.

बिना काम के भी कमजोरी और थकान का महसूस होना.

कम हीमोग्लोबिन एनीमिया जैसी कुछ बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसमे शरीर में ऑयरन की भी कमी होने लगती है.

सिर में दर्द का होना या बालों का तेजी से झड़ना.

सांस लेने में कठिनाई

चक्कर आना

तेज़ या अनियमित दिल की धड़कन

कानों में तेज़ आवाज़ या "हूशिंग".

ठंडे हाथ-पैर

पीली-पीली त्वचा

छाती में दर्द