May 16, 2023, 07:30 PM IST

केले के छिलके के इन 7 फायदों को जान लें, कभी नहीं फेंकेंगे

Ritu Singh

 केले के छिलकों में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्‍स, एंटी फंगल, फाइबर आदि पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसे फेंकने की जगह आप इसे स्मूदी में डालकर पी सकते हैं. इसके 7 फायदे भी जान लें.

केले के छिलकों में केले से भी ज्यादा मात्रा में फाइबर होता है, जो शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करने में मददगार होता है. परिणामस्वरूप मोटापे को भी कम करता है.

केले का छिलका शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को टूटने से रोकता है. लेकिन इसमें पीले छिलकों के मुकाबले कच्चे हरे केले का छिलका ज्यादा फायदेमंद होता है.

 3 दिन तक रोजाना केले के 2 छिलके खाए जाएं तो शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन की मात्रा 15 फीसदी तक बढ़ जाती है. ये मूड को अच्छा रखने में भी मदद करते हैं.

केले का छिलके खून साफ करने और कब्ज आदि को खत्म करने में भी मदद करते हैं.

केले के छिलकों में ट्रिप्टोफेन नाम का एक तत्व होता है, जिसकी वजह से सुकून की नींद आने में मदद मिलती है.

केले के छिलकों में ल्यूटिन नामक तत्व पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है.

केले का छिलका त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है, ये चेहरे के कील-मुंहासों, मस्से, झुर्रियां, दाद आदि को मिटाने में मदद करता है.