Nov 18, 2023, 09:29 AM IST

Liver खराब होने के 7 लक्षण

Ritu Singh

लिवर शरीर के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह अंग शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने से लेकर पाचन में सहायता करने वाले एंजाइमों का उत्पादन करता है.

लिवर खराब होने के कुछ शुरुआती लक्षण अगर आप पहचान लें तो आपकी जान बच सकती है.

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

पैर की सूजन

खुजली और स्किन का ड्राई-पपड़ीदार होना

भूख का घटते जाना

पेट का फूलना और पत्थर की तरह सख्त होना

हमेशा गले में कुछ अटका सा महसूस होना.