Oct 29, 2023, 08:24 AM IST

सर्दी में बॉडी को अंदर से गर्म रखेंगी ये 8 ​सब्जियां 

Nitin Sharma

दशहरा जाने के साथ ही सर्दी का आगमन शुरू हो गया है. ठंड के साथ ही कई सारी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इसकी वजह इस मौसम में इम्यूनिटी का डाउन होना है.

इसकी वजह से ही इंफेक्शन से लेकर खांसी जुकाम, बुखार और फ्लू की चपेट में आसानी से आ जाते हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक बीमार होने लगते हैं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो ठंड में इन सब्जियों को खाने से बॉडी अंदर से गर्म रहती है. जल्दी सर्दी नहीं लगती है. इसके साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

लौकी में पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा लो कैलोरी होती है. यह आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ ही पुराने से पुराने कब्ज से छुटकारा दिलाता है.

करेला एंटी डा​यबिटीज फूड्स में से एक है. यह खून को प्यूरिफाई करने के साथ ही पेट से लेकर स्किन, आंख और हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर दिल को हेल्दी बनाएं रखता है. इसका सेवन बेहद फायदेमंद होता है. 

परवल की सब्जी में कैलोरी लो होती है. इसके साथ ही इसमें विटामिन सी से लेकर विटामिन ए, पोटैशियम, कॉपर और डाइटर फाइरब पाएं जाते हैं. यह डाइजेशन को बूस्ट करते हैं. इसके साथ ही दिमाग की क्षमता को बढ़ाते हैं. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करते हैं.

रातूल और मूली दोनों ही ठंड के मौसम वाली सब्जियां हैं. इनमें विटामिन सी, विटामिन बी, मैंगनीज, पोटैशियम, फोलेट, मैग्रो और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाएं जाते  हैं. यह आपके बीपी से लेकर ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल कर देते हैं. यह गैस से लेकर कब्ज को दूर करने के साथ ही हार्ट डिजीज के खतरे को दूर करती है. यह फंगल इंफेक्शन में भी कारगर दवा का काम करती है.

गाजर, चुकंदर और सफेद पेठा तीनों ही सब्जियों बॉडी से लेकर दिमाग तक के स्वास्थ्य के लिए फायण्देमंद होती है. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करती है. इसके साथ ही इनमें मिलने वले फोलेट, सेल्स फंक्शन को बढ़ाने में मदद करते हैं. साथ ही मसल्स से लेकर दिमाग को पूर्ण रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करते हैं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों में ठंडा या नॉर्मल पानी की जगह पानी को तेज उबाल लेना चाहिए, जब यह 75 प्रतिशत रह जाएं. तब इसे गैस से उतारकर इसमें आंवला, पुनर्नवा, उशिरा और लोधरा मिला लें. इसके बाद पानी को छानकर पिएं. यह पितृदोष को दूर करने के ​साथ ही सेहत को फायदा पहुंचाते हैं.