Aug 28, 2023, 08:40 AM IST

8 कारण जो Uric Acid का लेवल करते हैं हाई

Ritu Singh

बहुत अधिक शराब पीने से शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ती है और इससे यूरिक एसिड हाई होता है.

बहुत अधिक कोल्ड ड्रिंक या मीठे पेय पीने से शरीर में फ्रूक्टोज हाई होता है जिससे यूरिक एसिड हाई होता है.

हाइपर टेंशन भी यूरिक एसिड बढ़ने का कारण हो सकता है क्योंकि यह धमनी को प्रभावित करता है.

मूत्रवर्धक दवाएं आपके यूरिक एसिड को बढ़ा सकती हैं क्योंकि पानी की कमी से जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिस्टल जमने लगते हैं. इसके अलावा पेनकिलर जैसी दवाएं भी हाई यूरिक एसिड का कारण होती हैं.

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का एक कारण मोटापा भी हो सकता है.

किडनी अगर खराब है तो भी आपके शरीर में हाई यूरिक एसिड की समस्या होगी.

प्यूरीन युक्त आहार जैसे मीट, कलेजी और सी-फूड  यूरिक एसिड बढ़ने का कारण हो सकते हैं

अगर आपके घर में यूरिक एसिड या गठिया का इतिहास है तो भी आप इसके चपेट में आ सकते हैं.