Jun 26, 2024, 11:49 AM IST

क्या है Laughing Disease? जिससे पीड़ित हैं 'बाहुबली' की देवसेना अनुष्का शेट्टी 

Abhay Sharma

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’  में देवसेना की भूमिका निभाने वाली  एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं. 

अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे हंसने की बीमारी है. आप हैरान होंगे कि क्या हंसना एक समस्या है? मेरे लिए, यह एक परेशानी है. 

उन्होंने कहा कि मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक रुक नहीं पाती. कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्थिति को स्यूडोबुलबार इफेक्ट (PBA) कहते हैं, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘लाफिंग डिसीज’ के नाम से जाना जाता है. 

बता दें कि यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है और इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति अचानक से अनियंत्रित रूप से हंसने या फिर रोने लगता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन इमोशंस का मरीज की वास्तविक स्थिति से कोई लेना-देना नहीं होता है, इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं. 

इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है. इस स्थिति में गहरी-धीमी सांस लेने और अपने दिमाग को किसी दूसरे टॉपिक पर लगाने से मदद मिल सकती है.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.