Jul 25, 2024, 01:23 PM IST

Bad Cholesterol बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 7 लक्षण

Nitin Sharma

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल हाई होते ही नसों में खून के फ्लो को प्रभावित कर देता है. यह नसों में बाधा उत्पन्न करता है. 

बैड कोलेस्ट्रॉल गंदा वसा के रूप में नसों के अंदरूनी परत में जमकर ब्लॉकेज पैदा कर देता है. 

इसकी वजह से हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. हालांकि इस स्थिति से पूर्व शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जो हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देते हैं. 

कोलेस्ट्रॉल लेवल के हाई होने पर ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. इसकी वजह व्यक्ति में बेचैनी बढ़ जाती है. 

अचानक से सीने में दर्द और बेचैनी भी हाई कोलेस्ट्रॉल का ही एक संकेत है. यह स्थिति किसी भी व्यक्ति के लिए गंभीर हो सकती है.

खुब आराम करने के बाद भी लगातार घबराहट और सुस्ती आना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का ही एक लक्षण है, जिसे समय रहते पहचानकर आप हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बच सकते हैं. 

शरीर के बाएं हिस्से में दर्द और उल्टी होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. 

हाथ और पैरों में झनझनाहट और करंट जैसे लक्षण दिखना भी बैड कोलेस्ट्रॉल का संकेत देता है. इस स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

अचानक से सांस लेने में तकलीफ होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल और नसों में ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है. इस लक्षण दिखते ही अलर्ट हो जाये और डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)