Nov 18, 2023, 06:21 AM IST

गर्दन के ये निशान डायबिटीज का हैं गंभीर लक्षण

Ritu Singh

बहुत प्यास लगना या बार-बार यूरिन को जाना ही डायबिटीज का लक्षण नहीं है बल्कि समय के साथ अब ब्लड शुगर बढ़ने के लक्षण भी बदल रहे हैं. 

आज आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जो इस बात का संकेत हैं कि आपके शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ रहा है. 

इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ने का मतलब ये है कि आपके शरीर में इंसुलिन बन तो रहा है लेकिन शरीर उसका उपयोग शुगर को कंट्रोल करे के लिए नहीं कर पा रह है. तो इन संकेतों को मिलते ही हो जाएं सतर्क...

अगर गर्दन अचानक से काली होने लगी हो. ये संकेत बच्चों में भी दिखता है.

अगर गर्दन के आसपास चर्बी ज्यादा जमा हो रही हो.

अगर गर्दन से लेकर कंधे तक में छोटे-छोटे भूरे, सफेद या लाल मस्से जिन्हें टैग्स कहते हैं, नजर आने लगें.

अगर कंधे में दर्द रहने लगा हो तो बिना देरी शुगर की जांच कराएं और डॉक्टर से मिलें.