Aug 21, 2024, 12:29 PM IST

क्या पत्ता गोभी के अंदर सच में होता है दिमाग का कीड़ा?

Aman Maheshwari

पत्ता गोभी फाइबर, न्यूट्रिशन और प्रोटीन से भरपूर होती है. सेहत के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होती है लेकिन इसे खाना सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

पत्ता गोभी में दिमाग का कीड़ा होने का दावा किया जाता है. यह बात सच है कि इसमें एक कीड़ा होता है जो दिमाग तक पहुंच जाता है.

इसमें टेपवर्म नाम का कीड़ा पाया जाता है. यह बहुत ही पतला और छोटा होता है जो आसानी से नजर नहीं आता है.

यह पेट के एसिड और एंजाइम के कारण मरता भी नहीं है. पहले ये आंतों में जाता है फिर ब्लड फ्लो के जरिए दिमाग में चला जाता है.

इसके दिमाग में जाने के बाद रोगी को दौरे पड़ने लगते हैं. अगर इसके इलाज में देरी हो जाए तो पूरे शरीर को लकवा मार सकता है.

पत्ता गोभी के कीड़े की समस्या कच्ची गोभी खाने पर होती है. इसे खाने से पहले अच्छी तरह धोकर पका लेना चाहिए. इससे खतरा कम होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.