Sep 10, 2024, 12:45 PM IST

क्या बियर पीने से निकल जाती है किडनी की पथरी?

Aman Maheshwari

किडनी की पथरी एक गंभीर समस्या है. इसमें असहनीय दर्द होता है. किडनी की पथरी को निकालने के लिए सर्जरी करानी पड़ती है.

अगर किडनी स्टोन हो जाता है तो इसे सर्जरी से दूर किया जा सकता है. लोग इसे निकालने के लिए तरह-तरह के नुस्खे भी बताते हैं.

ऐसे ही पथरी के दर्द बेहाल लोगों को बियर पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या सच में बियर पीने से किडनी निकल जाती है.

बड़ी पथरी को निकालने के लिए सर्जरी ही एकमात्र उपाय है लेकिन छोटी पथरी को घरेलू नुस्खों से निकाल सकते हैं.

किडनी की पथरी को निकालने के लिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है. कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि, नियमित कम मात्रा में बियर पीने से पथरी निकल सकती है.

बियर पीने से अधिक पेशाब आता है और किडनी पर दबाव पड़ता है. ऐसे में यूरिन के रास्ते छोटी पथरी बाहर आ सकती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.