Jan 12, 2024, 02:34 PM IST
आजकल बच्चों में किडनी रोग की समस्या तेजी से बढ़ रही है, इन्हीं में से एक है क्रोनिक किडनी रोग यानी सीकेडी.
आमतौर पर ये बीमारी युवाओं में अधिक आम है, लेकिन अब यह बीमारी बच्चों में भी देखने को मिल रही है. ऐसे में इसके लक्षण दिखते ही तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
बता दें कि अगर बच्चे को बार-बार यूटीआई की समस्या हो रही है तो ये किडनी से जुड़ी परेशानी का लक्षण हो सकता है.
बच्चों के गंभीर पेट दर्द, खासकर किडनी क्षेत्र के आसपास को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि यह किडनी की समस्या का लक्षण हो सकता है.
बच्चों में किडनी से जुड़ी समस्या होने पर जी मिचलाना और उल्टी की समस्या हो सकती है. ऐसे में इस लक्षण को भूलकर भी नजरअंदाज न करें.
इसके अलावा अगर आपका बच्चा पेशाब करते समय दर्द की शिकायत करता है या फि आपको पेशाब का रंग फीका दिखाई देता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
किडनी की खराबी के कुछ और लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जिनमें थकान, लंबाई का न बढ़ना और उच्च रक्तचाप जैसे लक्षण शामिल हैं. इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.