May 19, 2023, 12:15 PM IST

बियर पीने से किडनी की निकल जाती है पत्थरी? जानिए कितना है सच

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि बियर पीने से आपके किडनी या गॉल ब्लैडर में मौजूद स्टोन निकल जाएगी तो आपको इस न्यूज को जरूर पढ़ना चाहिए. 

माना जाता है कि बियर का अधिक मात्रा में सेवन करने से छोटी से बड़ी पथरी को पेशाब के जरिए आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. चलिए जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है.

बॉडी का डिहाइड्रेड होना पथरी बनने का एक बड़ा कारण है. डिहाइड्रेशन की समस्या तब हो सकती है, जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं. अगर आप शराब का सेवन करते हैं, चाहे वह बीयर हो, वाइन हो या कोल्ड ड्रिंक्स, यह सभी चीजें बॉडी को डिहाइड्रेड करती हैं

लोगों को लगता है कि बीयर पीने से पेशाब बढ़ाने का काम करती है. जब बार-बार पेशाब आता है, तो पथरी की शरीर से बाहर निकलना उतना ही आसान हो जाता है.

AAC की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि शराब हो या बियर कोई भी चीज किडनी की पथरी को बाहर निकालने में मदद नहीं करती है, बल्कि इससे यूरिक एसिड बनती है और स्टोन बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

शराब या बीयर से शरीर में पानी की कमी होती है और ये स्टोन वाले लोगों के लिए और परेशानी खड़ी कर देगा.