Nov 28, 2023, 04:28 PM IST

मुंह में दिखने वाले ये 3 लक्षण डायबिटीज में Blood Sugar बढ़ने का हैं संकेत

Ritu Singh

डायबिटीज में ब्लड शुगर को मेंटेन रखना आसान नहीं होता है. कई बार फॉस्टिंग सही हो तो पीपी गड़बड़ हो जाता है तो कई बार सुबह उठते ही शुगर का लेवल हाई होता है.

आज आपको उन 3 लक्षणों के बारे में बताएंगे जाे केवल मुंह में तब नजर आते है जब शुगर का लेवल ब्लड में बहुत हाई हो जाता है.

इंसुलिन के कम निकलना एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है. ब्लड में जब शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है और इंसुलिन इनएक्टिव हो जाता है तब डायबिटीज होती है. 

तो चलिए जानें कि डायबिटीज या ब्लड शुगर बढ़ने पर मुंह में कौन से तीन लक्षण नजर आते हैं.

मुंह से पके हुए फलों की महक आना यानी शुगर लेवल हाई है.

मुंह में स्लाइवा का बनना रूक जाना और बहुत ज्यादा मुंह का सूखना.

दांत में कैविटी और खून की समस्या का बढ़ना.

नॉर्मल ब्लड शुगर का लेवल कितना होता है- फॉस्टिंग 100 mg/dl से कम होना चाहिए. वहीं, डायबिटिक का ब्लड शुगर लेवल 130 mg/dl तक होना चाहिए. पीपी ब्‍लड शुगर लेवल 140 mg/dl से कम, तो वहीं डायबिटिक का 180 mg/dl से कम होना चाहिए.