Aug 1, 2023, 12:05 PM IST

Diabetes Alert: ये 10 संकेत ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने के हैं

Ritu Singh

बार-बार पेशाब आना मधुमेह का एक सामान्य लक्षण है.

उच्च रक्त शर्करा के स्तर से प्यास बढ़ सकती है या मुंह सूख सकता है.

उच्च रक्त शर्करा का स्तर आपको हर समय भूख का एहसास करा सकता है.

अचानक से वेट कम होना,

पैरों में दर्द और सुन्नता.

यूरिन इंफेक्शन बार-बार होना.

नजर कमजोर होना या धुंधला दिखना.

चिड़चिड़ापन और मूड में बदलाव.

थकान और कमजोरी.

मुंह में दिक्कत होना.