Nov 25, 2023, 10:31 AM IST

हार्ट अटैक vs कार्डियक अरेस्ट: बस इतना सा है अंतर 

Ritu Singh

अक्सर आपने कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के बारे में सुना होगा लेकिन दोनों के अंतर को जानते हैं?

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों ही दिल की धड़कन को रोकते हैं लेकिन अलग तरीके से. चलिए दोनों के अंतर को जानें.

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट हृदय रोग हैं और दोनों ब्लड सर्कुलेशन से प्रभावित होते हैं. 

दिल का दौरा रक्त का थक्का जमने या हृदय को रक्त की आपूर्ति में कमी के कारण होता है. दिल का दौरा ज्यादातर कोरोनरी धमनियों में रुकावट के कारण होता है.  हृदय ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने लगता है.

कार्डियक अरेस्ट के पहले कोई विशेष लक्षण नहीं होते. इसमें हार्ट ही ब्लड को पंप करना अचानक से बंद कर देता है. 

कार्डियक अरेस्ट सबसे खतरनाक होता है. इसमें बचने के चांस सबसे कम होते हैं.

हार्ट अटैक के लक्षण 48 से 24 घंटे पहले मिलते हैं और इसमें जान बचने की संभावना अधिक होती है.