Apr 3, 2024, 10:55 AM IST

Divyanka Tripathi की हुई लिगामेंट सर्जरी, कहीं आपमें इसके लक्षण तो नहीं?

Abhay Sharma

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से लिगामेंट सर्जरी से लेकर रिकवरी तक की जर्नी के बारे में बताया.  

एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी टू लिगामेंट टीयर सर्जरी होने से पहले और बाद का वीडियो शेयर किया है. जानिए क्या है ये समस्या और इसके लक्षण...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लिगामेंट एक तरह के मोटे, लोचदार और रेशेदार ऊतक बैंड होते हैं, जो हड्डियों को जोड़ों से जोड़ने में मदद करते हैं. 

इतना ही नहीं ये हड्डियों को जोड़ने के साथ ही उन्हें सहारा देते हैं और गति को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं. लेकिन, कई बार जोड़ों पर अधिक जोर पड़ने के कारण  लिगामेंट टियर की समस्या पैदा होती है.  

ऐसे में अगर आपको प्रभावित स्थान पर छूने से दर्द, सूजन या चटकने की आवाज आती है तो ये इस समस्या के लक्षणों को अनदेखान न करें. 

इसके अलावा मांसपेशियों में ऐंठन, चोटिल जॉइंट को मोड़ने में दिक्कत, या जॉइंट मूवमेंट में दिक्कत आना इस समस्सया के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को अनदेखा न करें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.