Jul 23, 2024, 11:51 AM IST

बार-बार सूख रहा मुंह, Diabetes समेत इन 3 बीमारियों का हो सकता है संकेत

Nitin Sharma

गर्मियों में मुंह का सूखना आम होता हैं, लेकिन इसे हमेशा हल्के में न लें. यह डायबिटीज से लेकर 3 गंभीर बीमारियों की भी वजह हो सकता है. 

इन बीमारियों के होने पर सबसे पहले व्यक्ति का मुंह सूखने लगता है. इसकी वजह से व्यक्ति को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

मुंह सूखने का कारण मुंह में लार का कम बनना होता हैं. इस समस्या को जेरोस्टोमिया कहते हैं.

ऐसा लार ग्रंथियों के लार न बना पाने से होता हैं. ऐसी स्थिति में  हमारा मुंह सूखने लगता हैं, जो शरीर के लिए बेहद घातक साबित होता है.

मुंह  सूखना डायबिटीज होने का संकेत भी हो सकता हैं. यह महीनों तक ब्लड शुगर हाई होने की वजह से होता है. 

मुंह के सूखने की वजह अल्जाइमर भी हो सकता है. इसमें मुंह की गाढ़ी लार बनती हैं और मुंह सूखता रहता हैं.

मुंह का सूखना ऑटोइम्यून डिसऑर्डर जैसे एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता हैं

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.