Aug 25, 2024, 02:33 PM IST

बार-बार मुंह का सूखना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

Abhay Sharma

मुंह का सूखना एक आम समस्या है, जिसपर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन. बार-बार मुंह का सूखना गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करता है. 

ऐसे में अगर आपको ये समस्या होती तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें. इसके कई लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं, आइए जान लेते हैं इनके बारे में...

ऐसी स्थिति में गाढ़ा सलाइवा, सांसों से दुर्गंध आना, चबाने, बोलने और निगलने में दिक्कत, गले में खराश या सूखापन महसूस हो सकता है. 

अगर आपको जीभ में ड्राईनेस और स्वाद में बदलाव महसूस हो तो भी अनदेखा न करें, क्योंकि मुंह का सूखना इन बीमारियों की ओर इशारा करता है. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बार बार मुंह का सूखना डायबिटीज, स्ट्रोक, एचआईवी (HIV), अल्जाइमर,  स्जोग्रेन सिंड्रोम, नर्वस डैमेज का संकेत हो सकता है.

Xerostomia यानी शुष्क मुंह के कारण भी ये लक्षण नजर आता है. ऐसी स्थिति में सलाइवरी ग्लैंड्स मुंह की नमी को बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में... 

सलाइवा का उत्पादन नहीं कर पाते हैं, जो ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए इसपर खास ध्यान देना जरूरी है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.