Jul 2, 2024, 11:31 AM IST

इस हार्मोन के डिसबैलेंस होने से भी बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि खानपान और सुस्त लाइफस्टाइल ही एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती हैं तो...

जान लें कि ब्लड में गंदे कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड क बढ़ाने में एक हार्मोन कि गड़बड़ी भी जिम्मेदार होती है.

2012 में क्लिनिकल थायरॉयडोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित दो अध्ययनों में पाया गया कि हाई TSH स्तर हाई कोलेस्ट्रॉल स्तर से जुड़े थे.

पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय के एंडोक्रिनोलॉजिस्ट एमडी संजय दीक्षित का कहना है कि अगर थायराइड ग्रंथी कम सक्रिय है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई होने की संभावना ज्यादा होगी.

इससे लिवर बहुत ज्यादा ट्राइग्लिसराइड बनाने लगाता है और ब्लड में जब अधिक ट्राइग्लिसराइड पहुंचता है तो नेचुरली गंदा कोलेस्ट्रॉल हाई होने लगता है.

हालांकि  मामूली हाइपोथायरायडिज्म से कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है लेकिन अगर ये अनकंट्रोल हो तो एलडीएल बढ़ता है.

इसलिए अगर आप हाइपोथायरायडिज्म के मरीज हैं तो आपको इसे काबू में करना जरूरी होगा.