Sep 7, 2024, 11:02 PM IST

चाय के साथ नमकीन खाने से होती हैं ये 5 बड़ी परेशानियां

Meena Prajapati

हमारे परिवारों में अक्सर सुबह की शुरुआत चाय और नमकीन के साथ होती है, पर क्या आप जानते हैं कि इनका सेवन करने से आपको बड़ी परेशानियां हो सकती हैं.

दरअसल ये विरुद्ध आहार का एक कॉन्सेप्ट है, जिसके मुताबिक, कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो एक-दूसरे के साथ नहीं खाए जाते.

जैसे मछली बनाते समय दही, दूध या चीज उसमें नहीं मिलाना चाहिए. शहद को गर्म करके नहीं खाना चाहिए. घी के साथ शहद न खाएं.

इसी तरह चाय के साथ नमकीन खाने को मना किया जाता है. चाय के साथ नमकीन खाने से पेड़ में मरोड़ हो सकती है. 

चाय में टैनिन होता है और नमकीन में तेल, जिससे पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.

नमकीन में इस्तेमाल किया हुआ तेल बहुत पुराना हो जाता है. यह दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ा सकती है.

चाय के साथ नमकीन खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है. 

नमकीन में नमक होता है और साथ में चाय पीने से ब्लड में नमक की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से मिलें.