Aug 2, 2023, 11:29 AM IST

Eye Flu 2 दिन में घर बैठे होगा ठीक, बस इन घरेलू नुस्खों को अपना लें  

Ritu Singh

आंखों का संक्रमण आई फ्लू का कहर कई राज्यों में परेशानी का सबब बन गया है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे दो दिन में इसका असर खत्म कर सकते हैं.

आंखों में सूजन, लालिमा या किरकिरी महसूस होते ही तुरंत कुछ उपाय करने से आंखों का इंफेक्शन तुरंत कम हो जाएगा.

आंखों का लाल होना या अचानक से पानी गिरने लगना आई फ्लू का पहला लक्षण है और जैसे ही ऐसा लगे की आंखें भारी हो रही हैं, जानिए क्या करें.

अपने हाथ साबुन से धोकर एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक मिक्स कर के छान लें, इसके बाद मुंह में हवा भरकर गाल फुला लें और आंखें बड़ी कर इस पानी से के छींटे आंखों में डालकर धुल लें.

इसके बाद नमक मिले पानी को गर्म करें और एक कॉटन के कपड़े को इसमें भीगा कर सहने लायक होने पर आंखों को खूब सेंके. कम से कम दिन में चार बार रूक-रूक कर करें.

आंखों के संक्रमण को रोकने के लिए एक गिलास पानी में फिटकरी का पाउडर चुटकी भर डाल दें और इसे छान लें. इससे भी आंखें दिन में दो बार धो लें.

संक्रमण बढ़ने नहीं पाए इसके लिए आप आंखों को बंद कर आराम दें और सोते समय बर्फ के पानी की पट्टी आंखों पर रखते रहें. ये सूजन और जलन को शांत कर देंगे.

(हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)