Jul 29, 2023, 09:28 AM IST

Eye Flu का पहला लक्षण दिखते ही कर लें ये 3 काम, नहीं बढ़ने पाएगा आंखों में इंफेक्शन

Ritu Singh

आई फ्लू  का पहला लक्षण है आंखों का लाल होना या आंखों में किरकिरी सा महसूस होना. 

.आंखों से पानी गिरना दूसरा लक्षण है लेकिन आप पहले ही संकेत मिलने पर 3 काम चालू कर दें आपका इंफेक्शन बढ़ने ही नहीं पाएंगा,

सबसे पहले आप पानी में नमक डालकर उसे गर्म करें और उससे आंखों कि सिकाई चालू कर दें.

ध्यान रहे कि पानी सहने लायक गर्म हो. गर्म पानी से कम से कम दिन में चार से पांच बार सिकाई करें.

इसके अलवा फिटकरी को पानी में एक मिनट के लिए भीगा लें और इस पानी को सादे एक गिलास पानी में भर लें और इससे आंखों को धुलें.

तीसरा उपाय ये है कि आप एक गिलास पानी में एक से दो बूंद नींबू की मिला लें और उससे आंखों को धुलें. 

आंखों को छूने या धोने से पहले अपने हाथ जरूर साबुन से धो लें और याद रखें आंखों के रेस्ट दें और मोबाइल टीवी न देखें.