Jan 15, 2024, 12:13 PM IST
लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण लोगों में लिवर से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं, इन्हीं में से एक समस्या है लिवर का बढ़ना.
बता दें कि ऐसी स्थिति में लिवर सामान्य से बड़ा होता है और मेडिकल टर्म में इसे हेपेटोमेगाली कहते हैं. बता दें कि यह अन्य किसी गंभीर बीमारी का एक लक्षण भी हो सकता है. ऐसे में इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
पेट में दर्द, उल्टी, स्किन और आंखों के सफेद हिस्से का पानी पड़ना, थकान और कमजोरी लिवर बढ़ने का संकेत हो सकता है. अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं.
इसके अलावा लिवर का बढ़ना कई गंभीर बीमारियों के कारण भी हो सकता है. सिरोसिस, टॉक्सिक हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों के कारण भी लिवर बढ़ने की समस्या हो सकती है.
बता दें कि अगर लिवर बढ़ जाए या आपको फैटी लिवर की समस्या है तो इससे आपके शरीर में गंभीर बीमारियां पनप सकती हैं.
ऐसे में लिवर बढ़ने से रोकने के लिए सबसे पहले तो अपनी डाइट में फल और सब्जियों को जरूर शामिल करें और शराब का सेवन बंद करें.
इसके अलावा अपने बढ़ते वजन पर ध्यान दें और स्मोकिंग से बचें. साथ ही लाइफस्टाइल में सुधार करें. वहीं लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह जरूर लें.