Sep 8, 2024, 11:25 AM IST

पैर और एड़ियों में होने वाली ये दिक्कतें ब्लड शुगर बढ़ने का हैं संकेत

Ritu Singh

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर पैर-एड़ी से लेकर आंख और मुंह तक में कई लक्षण नजर आते हैं.

अगर आपको सोते समय रोज पैर कि पिंडलियों में दर्द हो रहा है तो ये शुगर बढ़ने का संकेत है.

पैर में अगर झुनझुनी या सुन्नाहाट है तो ये भी शुगर बढ़ने का संकेत देता है.

अगर एड़ियों में दर्द है या जमीन पर रखनें में एड़ी दर्द बढ़ रहा तो शुगर चेक करा लें.

इसके अलावा अगर पैरों की स्किन कट रही, दरारें आ रहीं या फंगल इंफेक्शन हो रहा तो ये भी शगुर का संकेत है.

इसके अलावा बहुत अधिक पसीना आना,  धुंधला दिखना या बहुत प्यास लगना और बार-बार यूरिन जाना भी शुगर का संकेत है.

अगर आपके मुंह से पके फलों की महक आती है या मसूड़ों से खून निकल रहा तो शुगर चेक करा लें.

ये सारे लक्षण बताते हैं डायबिटीज अनकंट्रोल है या आप प्री-डायबिटीज के दौर से गुजर रहे हैं.