Feb 4, 2024, 05:13 PM IST

इन गंभीर रोगों की छुट्टी कर देगा मेथी, जीरा और अजवाइन का मिश्रण

Abhay Sharma

किचन में रखे मसाले खाने का स्वाद तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही कई गंभीर बीमारियों में रामबाण दवा का काम करते हैं. आज हम बात कर रहे हैं इन्हीं में से कुछ मसालों के बारे में जो पाचन समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जीरा, अजवाइन और मेथी के बारे में. इन 3 मसालों का सेवन एकसाथ करने से सेहत को जबरदस्त लाभ मिलते हैं और कई बीमारियां दूर रहती हैं. आइए जानते हैं इसके फायदे. 

बता दें कि मेथी, अजवाइन और जीरा में फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सिडेंट जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन को कम करने का काम करते हैं. 

इतना ही नहीं इन तीनों के एक साथ सेवन करने से पेट में गैस और एसिडिटी से राहत मिलती है और पाचन दुरुस्त रहता है.  इसके अलावा यह स्किन पर होने वाली बैक्टीरियल और संक्रमण समस्याओं से भी राहत दिलाने का काम करता है. 

इसमें मौजूद एंटी-डायबिटीक गुण इंसुलिन लेवल को कम करते हैं और इनके सेवन से डायबिटीज की समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है. डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

इसके अलावा मेथी, जीरा और अजवाइन शरीर में मेटाबॉलिज्म रेट को बूस्ट कर अतिरिक्त फैट बर्न करने में मदद करता है. ऐसे में नियमित तौर पर इनके सेवन से शरीर का बढ़ता वजन कम हो सकता है. 

अगर आप भी इनमें से किसी समस्या से परेशान हैं तो इन 3 मसालों का सेवन जरूर करें. इससे जल्द ही आपकी समस्या दूर होगी और शरीर हेल्दी और फिट रहेगा. हालांकि इसके सेवन से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें.