Jul 26, 2024, 01:52 PM IST

इन 6 बीमारियों का संकेत है बार बार आने वाली डकार

Nitin Sharma

डकार आना आम बात है पर बहुत ज्यादा डकार आना शरीर में होने वाली कई घातक बीमारियों का संकेत हो सकती है.

दरअसल इस खाने-पीने के साथ हमारे पेट में हवा चली जाती हैं. ये हवा ही मुंह से डकार के सहारे बाहर निकलती है.

शरीर के अंदर पनप रही 6 बीमारियों का संकेत भी बार बार आने वाली डकार देती हैं. अगर आपको भी ऐसे ही लक्षण दिख रहा है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. 

बार बार डकार आना पेट दर्द, भारीपन, पेट की सूजन से लेकर पाचन शक्ति के खराब होने का संकेत देती है.

बार बार डकार आने के पीछे गैस और एसिडिटी हो सकती है. इसकी वजह से अपच होने लगती है. यह पेट दर्द, सूजन और भारीपन का संकेत भी है, ऐसी स्थिति में डकार को ज्यादा समय तक इग्नोर करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

डकार का बार बार आना पेट के कैंसर का संकेत भी हो सकता है. कैंसर या एसोफैगस में यह लक्षण दिखाई देता है. 

गैस्ट्रोओफेगल रिफ्लक्स एक बीमारी है. इसमें पेट का एसिड एसोफेगस में वापस आ जाता है. इसकी वजह से सीने में जलन और खट्टी डकार आती हैं.

हायटल हर्निया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें डायाफ्राम की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. इनके चलते पेट का ऊपरी हिस्सा छाती में घुस जाता है. व्यक्ति को बार बार खट्टी डकार आने के साथ ही सीने में जलन रहने लगती है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)