Dec 12, 2023, 02:35 PM IST

इन 5 बीमारियों में दवा का काम करता है हरसिंगार का काढ़ा

Abhay Sharma

 आसपास हरसिंगार के फूल हों तो इसकी खूशबू से पूरा घर महक उठता है. इसलिए ज्यादातर लोग इसे अपने घर के गार्डन में जरूर लगाते हैं.  

लेकिन क्या आप जानते हैं हरसिंगार के छाल और फूल सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं. जी हां, इसके सेवन से कई तरह की गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में..

यह मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बुखार में बहुत ही फायदेमंद होता है और इससे कम प्लेटलेस को बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा हरसिंगार के पत्ते अर्थराइटिस में बहुत फायदा पहुंचाते हैं और इसके इस्तेमाल से साइटिका में होने वाले असहनीय दर्द कम होता है.

इसके फूलों का काढ़ा पीने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है और रोजाना इसके सेवन से कई बीमारियों से लड़ा जा सकता है. 

वहीं तनाव की समस्या में भी इसका सेवन किया जा सकता है, इससे स्ट्रेस नहीं होता और मूड ठीक रहता है. अगर आपको ऐसी समस्या हो तो आप इसका सेवन कर सकते हैं. 

इसके अलावा यह त्वचा संबंधी होने वाली परेशानी को दूर करने में भी मददगार साबित होता है, अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो इसका सेवन कर सकते हैं.  

इसका काढ़ा बनाने के लिए पहले 20 से 25 पत्ते और फूल लेकर एक गिलास पानी में डालकर पीस लें और फिर इसे उबालकर छानकर पी लें. इसके सेवन से पहले किसी अच्छे डाॅक्टर की सलाह जरूर लें.