Oct 23, 2024, 10:36 AM IST

मुंह में छाले होने पर ट्राई करें ये 5 उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Aman Maheshwari

अगर आप मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन्हें खत्म करने के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. इससे आपको छालों से जल्द से जल्द छुटकारा मिलेगा.

शहद को छालों पर लगाने से इन्हें कम कर सकते हैं. शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. छालों पर कुछ देर के लिए शहद लगाकर छोड़ दें.

छालों को खत्म करने के लिए हल्दी और पानी का पेस्ट लगा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लमेटरी गुण छालों को दूर करते हैं.

गुनगुने पानी में नमक और लौंग को मिलाएं. इस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और फिर कुल्ला कर दें. इससे छालों में आराम मिलता है.

मुंह के छालों पर नारियल तेल लगाना भी लाभकारी होता है. इससे छालों में तेजी से आराम मिलता है.

सेब के सिरके को छालों के इलाज में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक गिलास पानी में दो चम्मच सिरका मिलाएं और इस पानी से कुल्ला कर करें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.