Sep 5, 2024, 09:13 AM IST

सीधे या उल्टे, हार्ट अटैक आने पर किस हाथ में होता है दर्द?

Aman Maheshwari

भारत में हार्ट अटैक से मौतों की संख्या हर साल बढ़ रही है. इन दिनों भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

हार्ट अटैक एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है. ऐसे में इसके लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरूरी है.

हार्ट अटैक आने पर हाथ में भी दर्द होता है. लेकिन इसके कारण दोनों हाथ में दर्द नहीं होता है.

दिल का दौरा पड़ने पर बाईं ओर दर्द होता है जो फैलने लगता है. शरीर में दिल बाईं ओर होता है इसी ओर हाथ में दर्द होता है.

बाएं हाथ में दर्द हार्ट अटैक आने का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपको इस लक्षण पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

ठंडा पसीना आना, दिल की धड़कन तेज होना, बाएं हाथ में दर्द और कंधे में दर्द भी इसका कारण हो सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.